जिधर तेरी ये नजर है जानेजा मुझे खबर है- कालिया
फिल्म मे बच्चन साब मने कालिया को महारानी का हार उडाना होता है
बहरहाल इस फिल्म को करने के बहुत समय बाद बच्चन साहब को राजनीति का किडा काट खाया और वे इलहाबाद से इंदिरा जी हत्याकांड लहर में लोकप्रिय धाकड नेता बहुगुणाजी के खिलाफ मैदान मे उतर गये
प्रचार में मेयोहाल कचहरी सिवीलाईन पे साइकलें बंटाई लुटाई गयी, फिर भी बहुगुना का क्रेज कम होने का नाम नही ले रहा था
तो देश के चुनावी इतिहास मे ओपेन रोड शो की शुरूआत हुई बच्चान साहब खुले आम सडक पे निकल लिए, आसपास के जिलों समेत इलहाबद की जनता का जन सैलाब महानायक की एक झलक को उमड पडा किंतु इसी रोड शो भीड धक्का मुक्की में किसी ने बच्चन साहब के गले पडा सोने की चेन का कालिया कर गया
बहुत हंगामा हुआ बच्चन साब बहुत नाराज हुए
लोग बाग बताते है कि तत्कालीन पीएमओ तक को हार ढुढने के लिए आना पडा था
खैर इतिहास अपने को दोहराता है इसबार लखनऊ रोड शो मे पुराने कांडों के मद्देनजर काफी एहतियात बरता गया था रोड शो में तकरीबन बीस फुट के हाईट से बस के छत पर नेता गण थे पर किसी शातिर ने प्रदेश प्रभारी महाराजा ज्योतिरादित का पर्स वॉलेट का ही कालिया कर गया ......
वैसे यह सब सुरक्सा मे चूक का मामला है जबकि Z++ सिक्योरटी दी गयी हो उपरोक्त को तो गृहमंत्रालय को संग्यान ले कर उचित कार्यवाही करनी चैये
फिल्म मे बच्चन साब मने कालिया को महारानी का हार उडाना होता है
बहरहाल इस फिल्म को करने के बहुत समय बाद बच्चन साहब को राजनीति का किडा काट खाया और वे इलहाबाद से इंदिरा जी हत्याकांड लहर में लोकप्रिय धाकड नेता बहुगुणाजी के खिलाफ मैदान मे उतर गये
प्रचार में मेयोहाल कचहरी सिवीलाईन पे साइकलें बंटाई लुटाई गयी, फिर भी बहुगुना का क्रेज कम होने का नाम नही ले रहा था
तो देश के चुनावी इतिहास मे ओपेन रोड शो की शुरूआत हुई बच्चान साहब खुले आम सडक पे निकल लिए, आसपास के जिलों समेत इलहाबद की जनता का जन सैलाब महानायक की एक झलक को उमड पडा किंतु इसी रोड शो भीड धक्का मुक्की में किसी ने बच्चन साहब के गले पडा सोने की चेन का कालिया कर गया
बहुत हंगामा हुआ बच्चन साब बहुत नाराज हुए
लोग बाग बताते है कि तत्कालीन पीएमओ तक को हार ढुढने के लिए आना पडा था
खैर इतिहास अपने को दोहराता है इसबार लखनऊ रोड शो मे पुराने कांडों के मद्देनजर काफी एहतियात बरता गया था रोड शो में तकरीबन बीस फुट के हाईट से बस के छत पर नेता गण थे पर किसी शातिर ने प्रदेश प्रभारी महाराजा ज्योतिरादित का पर्स वॉलेट का ही कालिया कर गया ......
वैसे यह सब सुरक्सा मे चूक का मामला है जबकि Z++ सिक्योरटी दी गयी हो उपरोक्त को तो गृहमंत्रालय को संग्यान ले कर उचित कार्यवाही करनी चैये
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें