ब्लॉग आर्काइव

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2015

बाबा वांगा एक नेत्रहीन बल्गेरियाई रहस्यमयी महिला के प्रोफेसीज व् अनुमान

बाबा वांगा वांगेलिए पांडवा डिमित्री


एक नेत्रहीन बल्गेरियाई ( बुल्गारिया ) रहस्यमयी महिला

जो की बारह वर्ष की आयु में अंधी हो गयी थी किसी धूल भरे तूफान में फंस कर लेकिन जब वह तूफान से बच आई तो किद्वंतियो के अनुसार उसमे भविष्य में होने वाली घटनाओं के बताने की अद्भुत क्षमता आ गयी थी.जनवरी १९११ में जन्मी बाबा वंगा के प्रारंभिक जीवन के बारे में बहुत स्पष्ट जानकारिया नहीं है लेकिन वह द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान तक "बाल्कन के नत्रेदमस" के तौर पर मशहूर हो चुकी थी योरोप में, और बाबा वांगा के 50 साल के जीवन में उसकी सैकड़ों प्रोफेसीज या भविष्यवाणीयां है ।


सही तौर पर अंतराष्ट्रीय ख्याति बाबा वांगा को उसके मृत्यु वर्ष 1996 के बाद मिली जब उसकी एक अनुमान जिसमे कहा की स्टील की चिड़िया के द्वारा हमला किए जाने के दो बड़े अमेरिकी जुड़वाँ भाई नष्ट हो जायेंगे मतलब कथित तौर पर न्यूयॉर्क में ट्विन टावर्स पर 11 सितंबर के आतंकी हमले से जोड़ के देखा गया, 

लेकिन उसके बाद का अनुमान जो तुरंत उसे सुर्ख़ियो में ला दिया वह यह था की अमेरिकी जुड़वां भाइयो के नष्ट होने के बाद एक अफ़्रीकी मूल का मुस्लिम व्यक्ति अमेरिका की सत्ता पर काबिज हो जायेगा और देखीये की अमेरिका के 44 वें राष्ट्रपति अफ्रीकी-अमेरिकी मुस्लिम ही है ।



वर्तमान में समय में बाबा के चर्चा में आने का मुख्य कारण उसका एक अनुमान जिसमें अरब प्रायद्वीप में एक नयी व् विशाल शक्ति के उदय को ले कर है जिसे की आइसिस के उदय की चेतावनी से जोड़ कर देखा जा रहा है 

लेकिन जिस भविष्यवाणी ने पुरे संसार में हड़कम्प मचाया हुआ है वो है परमाणु युध्द के बारे में अनुमान जिसमें वांगा ने कहा है कि वर्ष 2010 और 2016 के बीच परमाणु युद्ध निश्चित है जो की योरोप से आक्रांताओ को भगाने के क्रम में होगा। 
वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय राजनीती में देखे तो रशियन राष्ट्रपति ने परमाणु बम हमले की सम्भावना से इंकार नहीं किया है।



वर्ष 2016 के बारे मे वांगा कहती है कि यूरोप में उग्रवादियों का हमला होगा व भयंकर तबाही होगी, साथ ही वर्ष 2018 एक एशियाई देश अचानक दुनिया की सबसे बड़ी महाशक्ति बन जायेगा तो अचानक महाशक्ति बनने वाला एशियाई देश कौन हो सकता सहज अनुमान तो कठिन है फिर भी मेरे आंकलन के हिसाब से ईरान, जापान, इंडोनेशिया या फिर .................,

बाबा का अगला अनुमान यह कि वर्ष 2023 में पृथ्वी अपने अक्ष थोड़ी विचलित हो जाएगी गति में परिवर्तन संभव है वैसे वैज्ञानिकों के अनुसार यह सच होता प्रतीत होरहा है क्यों की चन्द्रमा हर साल पृथ्वी से चार सेंटीमीटर दूर होता जारहा है मतलब पृथ्वी के गति व आकर्षण में कमी।
 वर्ष 2028 तक मानव की परंपरागत स्रोत कोयला व् तेल पर निर्भरता खत्म हो जाएगी और ऊर्जा के नए और सस्ते विकल्प ढूंढ लिए जायेंगे जैसा की अभी दिख रहा है सोलर ऊर्जा, हाइड्रोजन व् नवीनतम खोज पारे का ईंधन के रूप में इस्तेमाल आरम्भ हो चूका है 
बाबा वांगा का आश्चर्यजनक अनुमान ये है कि सुदूर किसी अन्य ग्रह पर पृथ्वी से मानव अंतरिक्ष यान भेजा जायेगा और 2033 तक ध्रुवो पर जमी बर्फ की एक बड़ी मोटी परत पिघल जाएगी जो अभी से ही शुरू हो गया दिख रहा है


फिर वर्ष 2043 के बारे मे कहती है कि यूरोपी ईसाइयो व् इस्लामी सत्ता के बीच भयंकर युद्ध होगा रोम इस्लामी खलीफा के कब्जे में आजायेगा, वैसे वर्तमान यूरोपीय व् अरब प्रायद्वीप के हालात देख लगता है की यह युद्ध अभियान आरम्भ हो चूका है संभवतः। 
और चिकित्सा विज्ञानं के बारे में बताती है कि इतना तरक्की करलेगा की मानव अंग बनाना आरम्भ हो जायेगा सो वर्तमान में लगभग सभी प्रकार के अंग का निर्माण व् प्रत्यारोपण हो ही रहे है, वर्ष 2066 के बारे मे कहना है कि अमेरिका पर एक और भयंकर हमला होगा जिसमे उनके सबसे बड़े सुरक्षा घर सभी नष्ट हो जायेंगे तब जिसके बाद अमेरिका परमाणु बम जैसे हथियार का प्रयोग करेगा करेगा (वैसे अमूमन अमेरिका ऐसा ही करता रहा है )
 जब भी उस पर कोई हमला टाइप का होता है। परिणाम स्वरुप धरती का तापमान गिर जायेगा, उसके बाद विज्ञानियों द्वारा कृत्रिम सूरज का निर्माण किया जायेगा, 
वर्ष 2111 तक तकनिकी इतना विकसित हो जाएगी इंसानी सोच वाले रोबोट बनाये जाने लगेंगे, साथ में ही क्रमिक विकास व् वातावरण में बदलाव के चलते पशु अर्ध मानव जैसे हो जायेंगे,


वर्ष 2170 में भयंकर सूखा की भविष्यवाणी और 2130 पृथ्वी पर मानव सभ्यता को बचाने के लिए एलियंस की मदद से मानव द्वारा पानी के नीचे रहने व् अत्याधुनिक नगर बनाये जाने की भविष्यवाणी की,

 वैसे तो अभी से ही पानी के नीचे रिहाईश की योजनाएं बनने लगी है साथ ही 

कुछ रिसोर्ट व् होटल तो है ही लेकिन एक बड़ी जनसँख्या के के बसावट के बारे में अभी कहा नहीं जा सकता है।


आगे वांगा का अनुमान सन 2200 तक सूर्य के रौशनी में कमी आएगी अर्थात सूर्य के नाभिकियक्रिया में बदलाव होना आरम्भ हो जायेगा वो मंद पड़ने लगेगा। 

लेकिन इसी शताब्दी में टाइम ट्रेवल सम्भव हो जायेगा साथ ही ब्रह्माण्ड के अन्य दूसरे ग्रहो पर आवागमन एवं सम्बन्ध सरलता पूर्वक होने लगेंगे।



हालांकि अनुमानों के फलीभूत होने की तिथियों के बारे में बहुत मतभेद है कुछ तो समय से पहले ही घटित हुई है कुछ हुई ही नहीं है या देर से हुई है लेकिन कुछ घटनाये किसी हद तक सत्य हुई है

फिर भी मेरा मत किसी अंध विश्वास को बढ़ावा देने से नहीं है केवल यह है की कुछ विलक्षण प्रतिभा के लोग होते है जो की आने वाली स्थितियों या होने वाली घटनाओं का सामान्यता सहज अनुमान लगा लेते है और सामान्य जीवन में हममे से भी कुछ है जो सटीक अंदाजे लगा ही लेते है।