ब्लॉग आर्काइव

रविवार, 6 अगस्त 2017

पत्थरबाजी कला का आरम्भ आदिमानवीय काल से है

पत्थर दवा दारू
ये कभी ख़त्म नहीं होने वाला
किसीने मुझस पूछा तो तो मैंने एहि बताया फिर उसने पूछा ऐसे कैसे तो मुझे कायदे से समझाना पड़ा
देख भाई अब तक ज्ञात मानव सभ्यत का आरम्भ ही पाषाण युग से होता है और उसी समय आखेट के लिए पत्थरो का हथियार बनाते थे पत्थर फेकने की कला तब से है
कृषि का आविष्कार हुआ नहीं था सो लोग जानवरो को मार कर  खाते थे और कही घायल हुए तो वनस्पतियो से औषधि  निर्मित कर लेते थे और दारू भी पाषाण काल का ही निर्मित पेय है अनेकों सभ्यता सथलो की खुदाई से यह प्रमाणित है
मानव जीवन केवल इन्ही तीन वस्तुओ पर आरम्भ से ही निर्भर है पत्थर बाजी में मुख्य कला ये है की जिसे कहते है फेंकना
जब भी कोई बालक जन्म लेता तो उसकी पहली शारीरिक क्रिया फेंकना ही होती  है  जैसे  हाथ पावं फेकना फिर हाथ में आये हुई कोई वस्तु को फेंकना थोड़ा और बड़ा होने पे ठोस वस्तु फेकना यह फेकने की क्रिया जीवन भर चलती रहती है कुछ आयु के बाद फेकने की क्रिया मौखिक हो जाती है जिसमे यह मौखिक गुण में परवर्तन आता है उसे नेता वकील टीचर कहते है और कोई अपनी शारीरिक  स्टेमिना बनाये रखता है तो भारत में उमेश या भुवनेश्वर जैसा क्रिकेट  खिलाडी होता है और अमेरिका में बेसबाल खिलाडी बन जाता है
कहने का कुल लब्बोलुबाब यह हैकि अमीर गरीब राजा रैंक किसी भी घर पैदा हुआ व्यक्ति अपने जीवन में कुछ नहीं तो कमसे काम एक बार तो जरूर पत्थर फेंका होगा क्यों की पत्थर फेंकना मानव का नैसर्गिक गुण है कोई भी इससे इंकार नहीं कर सकता
मैंने बचपन के तीन चार साल तक अपने मित्रो के झुण्ड के साथ पत्थर फेकने के खेल को खेला किया करता था तालाब के पानी  में पत्थर मार के तितली बनाने की सबमे होड़ सी रहती थी झूठ क्या बोलना एक तालाब तो तितली बनाते बनाते पत्थरो से पट ही गया
मुझे याद है मेरे एक मित्र जिनके पिता फौजी थे और कड़क अनुशासन वाले मित्र को पढ़ना था और टर्गेट एनडीए की परीक्षा पास कर सेना में जाना  खैर वो तो नहीं हुआ लेकिन  पुलिस सेवा में उनका बड़े ऑफिसर पद पे चयन हो गया और जब मित्रके पिता को पता चला तो पिताजी ने जाके दो थापड़ रसीद कर दिया, और मित्र महोदय गमगीन हो के बाबा चाय भंडार के कुल्ल्हडों को फेंकते देखे गए थे
कहने  का अर्थ यह है की हंसी ख़ुशी गम उत्साह बचाव में पत्थर मनुष्य फेंकेगा ही यह आदि काल से  चला आरहा आदिमानवीय गुण है हो सकता है यह ख़राब लगे किन्तु ओलम्पिक के सरे खेल आदिमानवीय काल के मानव जीवन की जिजीविषा इतिहास को जीवित रखने के लिए ही आयोजित होते है इसमें सारे खेल आदिमानवीय काल के है और पूछेंगे की पत्थर बजी कहाँ है इसमें तो आप ने ध्यान दिया होगा की गोला फेंक खेल ओलम्पिक में शामिल है .
स्याही फेंकना जूते चप्पल फेंकना यह सब पत्थरबाजी के परिवर्त रूप है और कभी ये इतने फायदेमंद होते है की केजरीवाल तो बहुत कम, इराक में अमेरिकी राष्ट्रपति पे जूतेबाजी होने पे वो दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति चुन लिए जाते है
दुनिय में केवल एक ही देश है है जहाँ के लोग कभी पत्थर नहीं फेंकते और वो इजराइल यदि इजराइलियों पे कभी कोई पत्थर फेंकता है तो  वे उनपे बम फ़ेंकतेहै
पत्थरो की महिमा दुनिया भर के बुद्धिजियों को प्रभावित किया है जैसे शादी के महान साइंसदान आइंस्टाइन ने कहा की तीसरे विश्व युद्ध का तो नहीं कह सकता लेकिन चौथा वार्ड वॉर पत्थरों  से ही लड़ा जायेगा,  भारत में कबीर आदि ने पत्थरो की  महिमा का बखान किया है, फिल्मकारों ने पत्थर के सनम, स्टोन ऐज  व् गीत गाया पत्थरो ने जैसे कालजयी फिल्मे बनाके इस मानवीय गुण को सहेजे रखने में बड़ा योगदान दिया है
यह पत्थरबाजी तभी ख़त्म होगी जब इस धरती से मानव सभ्यता ख़त्म होगी या फिर इजराइलियों का पूरी दुनिया पे कब्ज़ा व् शासन होगा, वरन आज कल तो अमेरिका व् ब्रिटेन जैसे अति विकसित देशो में भी पत्थरबाजी होती है   

Throwing stones is human civilization begins

Stone medicine alcoholThis never endingSomeone asked me and I told this, then he asked me how to explain it .See Brother Soon the known human civilization begins with the Stone Age and at the same time used to make stones armed of stones for the chevy. The art of throwing stones has since thenThere was no invention of agriculture, so people used to kill animals and they used to be made to drink medicines, and alcohol is also manufactured from stone age, it is certified by the excavation of many civilizations.Human life is only dependent  these three above things from the beginning, the main art in stone bet is to throw that which is called throwing.Whenever a child is born then its first physical action is to be thrown, like throwing a hand, then throwing an object that is in your hand, throwing a solid object when it is a little bigger. The action of throwing it keeps moving throughout life, after some age throwing becomes verbal in which it changes the oral virtue, it is called a leader lawyer teacher and if someone maintains a physical stemina, then Umesh or BhuvanShwar in India resembles cricket player and becomes a baseball player in the United StatesThe total lobbying point is to say that the rich, poor, king ranks any person born in any home, nothing in his life, less  once they will be thrown stone , why throwing stones is the natural quality of human beings, no one can deny itI used to play the stone throwing game with the flock of my friends for three or four years of childhood. I used to be sticking stones in the water of the pond to make a butterfly lie. 
 
I remember one of my friends whose father was a military and had to read a friend with strict discipline and pass the Targate NDA examination and went to the army, but it did not happen but in the police service, his
was elected senior officer , and when the friend's father  came to know, his Dad went to the receipt of two slabs under his ear, and friend were seen hurting and throwing mud cup at Baba Tea reservoir.The meaning of this is to say that laughter will be thrown by stones in the rescue of grief, it can only be passed from time immemorial, it may looking  be bad, but the whole game of the Olympics will be the only way to keep alive the history of human life. It is held that all the games are of the Adhimanviya era and will ask where the stone is located in Olympics, that you must have noticed that the throwing Ball game is included in the Olympics.Throwing ink shoes slippers throwing shoes all these stones are transformations of stone and sometimes it is so beneficial that Kejriwal is too little, JW Bush again elected a US President when he is face shoeing at the US President in Iraq.There is only one country in the world where people never throw stones named Israel and if  any body throws stones on Israelis then they throw bombs on them.The glory of stones has influenced the intellectuals around the world, such as the great scientist of era Einstein said that the i  can not say about Third World War, but the fourth ward war will be fought only with stones, Kabir etc. in India has glorified the stone. , The filmmakers have made a big contribution in keeping the human qualities saved by making timeless films such as Patthar ke Sanam, Stone Age and Geet Gaya Pathro ne.This stone throwing will end only when human civilization is overthrown from this earth or the Israelis will be occupied and ruled by the whole world, but nowadays, even the most developed countries like the United States and the UK people also have throwing stones.