ब्लॉग आर्काइव

गुरुवार, 21 अप्रैल 2016

प्रधानमंत्रीजी आपको पंद्रह लाख कैसे देंगे ........................


मेरे पीछे से जोर की आवाज आई a a a a a बाबू 
तो मैंने मुड़ के देखा और वो मुंह में बनारसी पान चबाते हुए मेरे पास आये और बोले बाबू दो साल पूरा होव में दुइयो महीना न रह गया और हमरे खातवा में 56 इंच वाले प्रधानमंत्रीजी पंद्रह लाख नहीं भेजेन 
क्या आपको मिला है............. नहीं मिला न ?, 
तो कब मिलेगा बबुआ
मैंने भी उनको उसी टोन में बताया
आपको विश्वास हैकी आपने जिसे वोट दिया है है वो योग्य व्यक्ति है आपने योग्य को चयनित कर शासन  सत्ता के शीर्ष पर अपने समाज और देश की सेवा करने के लिए भेजें है और आपका चुन हुआ प्रतिनिधि आपके के बताये हुए कार्य को बिना किसी भेद भाव के निपटारा करने में लगा है क्या ऐसा लगता है अगर ऐसा लगता है .............
तो वो आपको पंद्रह लाख कैसे देगा................. वो कुछ  ऐसे देगा   
जब आपको चौड़ी सड़के हाई वे लेन की तरह अतिक्रमण विहीन मिलेगी तब 
जब वही सुन्दर सड़के शहर से गांव तक मिलकर एक हो जाएँगी तब 
जब यातायात के भरपूर साधन होंगे और ट्रेन बसों में धक्के नहीं खाने होंगे, टिकट खरीदने के बाद आपलोगो को सीट मिलेगी तब 
जब कोई ट्रैन बस के इतने रूट और  रास्ते बन जाएंगे की गन्तब्य पर कभी लेट न पहुंचेगी और अगर लेट हुई तो सरकार आपसे खेद जताएगी माफ़ी मांगेगी तब 
जब ऐसी यातायात व्यवस्था उपलब्ध हो जाये की भारत के एक छोर से दुसरे छोर तक निर्बाध चौबीस घंटे में यात्रा पूरी कर ली जाएगी तब 
जब सरकारी कार्यालय इतने डेवलप विकसित और आधुनिक व्यवस्था से युक्त होंगे की समय से आपके काम बिना किसी रिश्वत या अतिरिक्त धन व्यय किये होने लगेगें तब
जब निचले से निचले तबके के लोगो के बच्चों को समुचित शिक्षा व्यवस्था उपलब्ध होगी तब
उच्च शिक्षा के के लिए आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल और केंद्रीय यूनिवर्सिटी जैसे इतने संस्थान होंगे कि किसी के बच्चे को या विद्यार्थी को ऐसे संस्थानों की सीटें भर जाने के कारन पढाई रोकनी न पड़ेगी तब 
जब इतनी ऊर्जा उत्पादक इकाइयां निर्माण हो जायेगा की आपको चौबीस घंटे बिजली मिलने लगेगी तब
जब गांव शहर हर जगह रात को अँधेरा होने पर रोशनी से नहाया हुआ होगा हर सड़क चौक चौबारे पर बिजली हैलोजन बल्ब लगे हों तब
जब पीने के शुद्ध पेय जल की उपलब्धता हर समय होगी हर गावं शहर में बोरवेल पानी के ओवरहेड टैंक लगे होंगे तब
जब सबके लिए रहने के लिए छत उपलब्ध होगी सबके अपने घर मकान होंगे कोई झुग्गी झोपड़ी में न रहेगा तब
जब हर किसान के लिए उर्वरक खाद बीज आदि उपलब्ध होंगे और उनके उपज का उचित मूल्य मिलने लगेगा तब
जब हर व्यक्ति को जो शिक्षित या अनपढ़ हो उसकी योग्यता के अनुरुप काम या रोजगार उपलब्ध होगा तब
जब ऐसे स्वदेसी उद्योग धंधे हमारे आसपास लगे होंगे की उनकी साख दुनियाभर में होगी तब
जब इतने सुपर स्पेशिलिटी हस्पताल और डाकटर होंगे की आम खास में बिना भेदभाव के चउबीस घंटे इलाज की उच्चतम सुविधा उपलब्घ होगी तब
जब सभी को अपनी गाढी कमाई को सुरक्षित रखने के लिए बैंकों मे अकाउंट होंगे तब
जब देश के हर नागरिक का जीवन बीमा होगा हर वृद्ध को पेंशन मिलने लगेगी तब
जब सरकार द्वारा चलई गयी योजनाओं का लाभ बिना किसी भ्रस्टाचार के आपलोगों तक सीधे पहुंचे या आम जनता को लाभ हो तब 
जब दूरसंचार के इतने ढेर सारे सरल और सस्ते साधन उपलब्ध हों की कही से किसी से भी फेस टु फेस घर बैठे बातें करली जाये तब
जब देश की सेना के पास इतने टैंक गोलाबारूद हथियार एयरक्राफ्ट नेवल शिप हों की दुनिया का कोई देश आँख उठा के न देख सके तब 
जब बुलेट ट्रैन, महामना एक्सप्रेस या सेमि हाई स्पीड गतिमान ट्रैन जैसी सभी ट्रैन हो जाये 
तब बस इसमें पान खइके सीट पीछे थुकिएगा नहीं प्लीज
तब समझिए की उसी पनरह लाख से 56 इंच वाले ने आपके लिए हमारे लिए हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए देश के लिए यह सब कर के दे दिया है और घर बैठे दान मे नही कुछ नही मिलता 
जरा सोच समझ के कुछ पूछा करें।