ब्लॉग आर्काइव

सोमवार, 23 मई 2016

बुद्ध की मुस्कान और भारत की उपलब्धि

जब भी बुद्ध मुस्कराते है भारत मे
तो आग सारी दुनिया में लग जाती है
वैसे बुद्ध के मुस्कान से सारी दुनिया में जलन का आरम्भ भारत द्वारा सन अठ्ठन्वे परमाणु परीक्षणों की कहानी से आरंभ होता है और हर साल बुद्ध के मुस्कराने पर भारत एवं रक्षा और सैन्य बल के लिए मील का पथ्थर साबित होता है
उसके बाद साल दर साल जलन की आग बढ़ती गयी इस बार भी सारी दुनिया के लोग इंतजार में थे की अब भारतीय वैज्ञानिक क्या करेंगे
लेकिन इस बार बुद्ध के मुस्कराने के पहले ही बैज्ञानिको ने धमाका कर दिया
और पांच हजार किमी रेंज की एंटी बैलेस्टीक मिसाइल डिफेंस सिस्टम का सफल परीक्षण कर लिया मने मारक क्षमता वाली मिसाइलों से बचाने की क्षमता वाला मिसाइल रक्षा कवच (मिसाइल डिफेंस शील्ड) स्वदेशी तकनीक से इंटरसेप्टर मिसाइल द्वारा दुश्मन देश की मिसाइल, फाइटर प्लेन, रॉकेट आदि को हवा में ही नष्ट करनें की क्षमता हासिल करना
ये सिस्टम पूर्णतया नब्बे प्रतिशत भारतीय उपकरणों से निर्मित है और इजरायल युके जापान रूस अमेरिका के बाद भारत के पास ही यह है
नक्काल चीन और कंगाल पाक के बारे मे तो सोचे ही नही
…………वैसे पहले डिफेंस सिस्टम की रेंज मात्र दो हजार किमी थी लेकिन मात्र एक साल के अंदर ही वैज्ञानिकों ने पांच हजार किलोमीटर का यह डिफेंस सिस्टम विकसित कर लिया।
और इसकी पुख्ता आधारशिला पहले भारतीय स्वदेशी नेवीगेसन GPRS सिस्टम नावीक के प्रक्षेपण से रख लिया गया था माने चूक होने की कोई संभावना ही नही रह गयी है भारत का बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस प्रोग्राम अमेरिका के पैट्रियाट एयर डिफेंस सिस्टम, इजरायल के एरो-2 और रूस के एस-300 सिस्टम से कहीं ज्यादा बेहतर है।
डीआरडीओ के डॉ. वी के सारस्वत के अनुसार बादलों के नीचे और ऊपर दोनों जगह भारत की मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली की मारक क्षमता 99.8 प्रतिशत तक सटीक है।
यह इतना कारगर और बेहतर है कि दुनिया के किसी भी कोने भारत के ओर छोड़े गये मिसाइल को या तो रास्ते मे नष्ट कर दे या दिशा बदल दे सकता है और यह रडार पर पकड़ न आने वाले स्टील्थ मोड के फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट (अमेरिकन एफ-35 फाइटर जेट) को भी मार गिरा सकता है। जबकि ऐसा केवल इसराइल के डिफेंस सिस्टम में ही है
साथ ही इसको कही भी सरल ढंग से तैनात किया जा सकता है आने वाले कुछ ही समय में भारत का आसमान अभेद्य हो जायेगा फ़िलहाल दिल्ली समेत दो बड़े शहरों में ये सिस्टम लगाने का अधिकार भी मिल गया।
अब पाक चीन संयुक्त राष्ट्र संघ मे हाय तौबा मचाये हुए है कि डिफेंस सिस्टम के परीक्षण से एशिया मे हथियारों की प्रतिस्पर्धा आरंभ हो जाएगी, लेकिन इस पर अभी तक ुंो ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है,
सो अब भारत का आकाश बेहद सुरक्षित हो गया है
और क्या
इधर बुद्ध की मुस्कान बढ़ती जा रही है
और डरे हुए पड़ोसी देशों के साथ अन्य सुदूर देशों मे बर्नोल सरिखे उत्पादों की माँग बढ़ती जा रही है
सो गर्व से जय हिन्द
★ Dominion of India ★ Government of India ★ Union of India ★ Republic of India ★ India that is भारत

कोई टिप्पणी नहीं: